फिर हुआ तिरंगे का अपमान! मध्य प्रदेश के धार जिले की ग्राम पंचायत लेड़गांव में फहराया उल्टा झंडा….
भारत देश के तिरंगा का अपमान किया गया, तिरंगा उल्टा ध्वज लगाया गया, आज देश का महापर्व स्वतंत्रता दिवस सभी जगह बडे धूमधाम से मनाया जा रहा है बडे बच्चे बुडे सभी के चेहरे पर खुशी का माहौल है वही हमारे देश के कुछ नेता प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी ऐसे भी है कि हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज केसे लहराया जाता है कुर्सी के नशे मे तिरंगा का अपमान कर देते है ऐसा ही मामला मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील के ग्राम लेडगांव के ग्राम पंचायत में देखा गया ।ग्राम पंचायत सरपंच अंतरसिग व ग्राम पंचायत सचिव लक्ष्मण मुंडवाल , शांतिलाल खराड़ी की मोजुदगी मे द्वारा तिरंगा उल्टा फहराने की विडिओ सोशल मीडिया पर वाइरल हो रहा है वही ग्राम जनता ने एवं नागरिकों ने सचिव एवं सहायक सचिव भी मौजूद थे एवं पहले भी बताया था पर इस बार फिर दोबारा उन्होंने उल्टा ध्वजारोहण ध्वज फहराया उल्टा लटकाया वहीं सचिव के द्वारा हंसी उड़ाते हुए तिरंगा का अपमान किया गांव की वरिष्ठ नागरिक उसको देखते रहे गए वहीं पंचायत परिसर में झंडा वंदन किया वही स्कूल के छात्र एवं अध्यापक भी मौजूद रहे गांव के एक बार पहले भी ऐसा वाक्य हो चुका है वहीं गांव के एक व्यक्ति द्वारा विरोध में आएवही लेडगांव नागरिक लक्ष्मीनारायण चौहान इस घटना को लेकर आक्रोशित होते हुए पंचायत सरपंच सचिव को खरी खोटी सुनाते दिखाई दे रहे है।अब देखना होगा कि प्रशासन दोषीयो पर क्या कार्रवाई करता है ।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002