पवित्र तीर्थ सम्मेद शिखरजी के खिलाफ झारखंड सरकार की घिनौनी हरकत,पवित्र स्थान को पर्यटन स्थल बनाने को लेकर सकल श्री जैन समाज संघ मे आक्रोश,सकल जैन समाज दसई ने चोकी प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।

0

एमपी धार – झारखंड एवं केंद्र सरकार की कुनीति हिंदु समाज के तीर्थो व मंदिरो की पवित्रता को दूषित कर पर्यटन के नाम के नाम से लिए जा रहे फैसले के खिलाफ विश्व जैन संगठन के आव्हान पर शनिवार को सकल जैन श्री संघ दसाई ने विरोध स्वरूप स्थानीय जैन मंदिर से पुलिस चौकी तक मौन रैली निकाली रैली में शामिल बड़ी संख्या में समाजजनों द्वारा पुलिस चौकी पर पहुंचकर एक ज्ञापन दिया गया। इस दौरान उपस्थित समाज के अध्यक्ष जितेंद्र लोढा़ ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध तीर्थ सम्मेद शिखरजी समग्र जैन समाज के आस्था का तीर्थ है झारखंड सरकार ने तीर्थ को पर्यटक स्थल बनाने का जो फैसला लिया है वह गलत है उससे जैन समाज की आस्था को ठेस पहुंचेगी। ज्ञापन का वाचन करते हुए राकेश नाहर ने झारखंड सरकार को संबोधित करते हुए बताया कि यहां पर 24 में से 20 तीर्थंकर के साथ कई साधु संत निर्वाण पर गए है इस स्थान का जैन समाज के लिए खास महत्व है इस स्थान को पर्यटन स्थल बनाने से यहां ऐसी गतिविधियां होने लगेंगी जो कि उचित नहीं है । इस तपो भूमि की पवित्रता बनाए रखने के लिए सरकार को अपना फैसला वापस लेना चाहिए । जिसके पश्चात उपस्थित समाजजनों द्वारा देश के राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम दुर्गा प्रसाद वैष्णव चौकी प्रभारी दसाई को ज्ञापन सौंपा गया । इस अवसर पर सुभाष मंडलेचा ने कहा कि झारखंड राज्य में स्थित सकल जैन समाज के सबसे बड़े आस्था के केंद्र तीर्थधिराज सम्मेद शिखर को झारखंड सरकार व केंद्र सरकार द्वारा पर्यटन स्थल घोषित किया गया है इस निर्णय का सम्पूर्ण विश्व के जैन समाज द्वारा विरोध किया जा रहा हे। सरकार के इस फैसले के विरोध में रैली में झारखंड सरकार एवं केंद्र सरकार जागो, शिखरजी को पर्यटक स्थल घोषित करने का निर्णय वापस लो ‘ जैसे नारे लिखी तख्तियां लिए विरोध प्रदर्शन किया गया । रैली में समाज के संरक्षक पारस पावेचा, विजय नाहर, श्री संघ अध्यक्ष जितेंद्र लोढा़, नवयुवक परिषद अध्यक्ष सुनील चंडालिया तरुण परिषद अध्यक्ष आशीष सियाल, निलेश सियाल, सुरेश नाहर, पंकज बुरड, दिलीप मंडलेचा, दिनेश नाहर, हर्षित नाहर, संजय मंडलेचा, ललित पीपाड़ा, दीपक सियाल, शैलेश सियाल, महावीर खाबीया सहित बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित रहे।

नयन लववंशी

प्रधान संपादक

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.