नेहरू युवा केंद्र धार (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान मे संचालिका कृष्णा अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम जिसमें बच्चों के द्वारा स्वच्छता के ऊपर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मानसिक गणना की गई।
मध्यप्रदेश के धार मे युवा केंद्र धार (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वाधान एवं जीनियस अबेकस धार संचालिका कृष्णा अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम ढोलकुआ मैदान में प्रस्तुत किया गया जिसमें बच्चों के द्वारा स्वच्छता के ऊपर नुक्कड़ नाटक और अबेकस की मानसिक गणना की गई।अबेकस मानसिक गणना अंतर्गत नित्या अग्रवाल द्वारा 345+345.. की गणना 20 बार करते हुए 6900 तक गई । मोहित अग्रवाल ने सिंगल डिजिट कि 40 संख्याओं की गणना 30 सेकंड में की । रिमझिम अग्रवाल , शुभी मंगल , बुरहानुद्दीन , दूर्वा नवीका तथा 25 बच्चों ने अलग-अलग प्लस माइनस मल्टीप्लाई डिवाइड का केलकुलेटर से भी कम समय में गणना करके जनता को अचंभित कर दिया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद के स्वच्छ भारत मिशन प्रभारी पीयूष जोशी थे । उन्होंने सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया। लायंस क्लब डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर जयप्रकाश त्रिपाठी, जीतू अग्रवाल, मुकेश शर्मा ने सभी युवाओं व बड़ों को शपथ दिलाई कि हम हमारे देश को हर संभव स्वच्छ रखने का प्रयास करेंगे । सभी युवाओं द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से स्लोगन के माध्यम से तख्तियां तैयार करके जनता के समक्ष स्वच्छता का अच्छा उदाहरण प्रस्तुत किया ।भोज जागरूक महिला मंडल सोसाइटी से कृष्णा व मीना अग्रवाल द्वारा पालकों व अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया । भोज युवा मंडल का सराहनीय योगदान रहा ।
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002