मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील का दसई हमेशा वारदात की दृष्टी से शांत रहने वाला क्षेत्र आज चोरो के आतंक से व्याप्त है आबादी के सबसे बडा गांव होने के बाद भी सरकार के आम लोगो की जान माल की रक्षा के खोखले दावे वास्तविकता से कोसो दुर है मुलभुत सुविधा से वंचित है आम लोगो की सुरक्षा की द्रष्टि से अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे है ।
दसई मे पुलिस चोकी होने के बावजूद पुर्व चोकी प्रभारी की शिथिलता के चलते क्षेत्र मे चोरो के हौसले बुलंद है जनता आतंक से परेशान है।
पिछले दिनो पुलिस चोकी के नाक तले नया बाजार मे एक ही व्यापारी की दुकान पर रात मे दिन बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया,आरोपी के चेहरे सीसीटीवी फुटेज मे आने के बाद भी आजतक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नही की गई,पुलिस से आरोपी कोसो दुर है आजतक ।
वही पिछले दिनो पूर्व चोकी प्रभारी प्रशांत पाल की सक्रियता के चलते दसई से एक नाबालिग लडकी को ऐक जेहादी अगवा कर महाराष्ट्र मुंबई ले गया था, तीन के अंदर लडकी सहित आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज गया था वही एक दसई के किसान का ट्रेक्टर किया चोरी के आरोपी गिरफ्तार करने अहम भूमिका निभाई थी,आज भी क्षेत्र के लोग उनके कार्यकाल की आम लोग आज भी प्रशंसा करते नही थकते है ।
अगर पुलिस की नियत साफ होतो हर एक आरोपी जेल के सलाखो के पीछे होता है,यह सब पुलिस की कार्य शैली पर निर्भर करता है ।
नवागत चोकी प्रभारी ने क्षेत्र की जनता की सुरक्षा का विश्वास तो दिलाया है परंतु यह सब उनकी कार्य की सक्रियता पर निर्भर करता है कि क्षेत्र मे जुवा,सट्टा,चोरी व अन्य अपराधो पर लगाम लगा सके यह समय ही तय करेगा ।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002