धार जिले की ग्राम पंचायत चिलुर मे सरपंच सचिव व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते मुख्य सड़क की नाली बंद होने पर जल भराव, गांव की जनता परेशान..
धार जिले की ग्राम पंचायत चिलुर मे सरपंच, सचिव व स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते मुख्य सड़क की नाली बंद होने पर जल भराव व कीचड से छात्र – छात्रा व आम जनता परेशान, मलेरिया व डेंगू से ग्रामीण जन बीमार। हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार की स्वच्छता अभियान पर करोडो रुपये खर्च होने के बावजूद धरातल पर कुछ ओर ही नजारा दिखाई दे रहा है ।मध्यप्रदेश के धार जिले के तिरला ब्लाक मे ग्राम पंचायत चिलुर मे बोधवाडा से चिलुर पहुंच मार्ग पर तालाब के पास मस्जिद से सरकारी हास्पीटल तक जो की चिलुर मुख्य मार्ग पर नाली होने के सफाई नही होने के कारण बारिश का पानी निकास नही होने से गंदा पानी व कीचड होने से स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओ व मस्जिद होने से नमाजी व बच्चे आये दिन गिरते रहते है ओर परेशान रहते है ।ग्रामीणो की माने तो ग्राम पंचायत सरपंच शुभाष गावर व पंचायत सचिव से कई बार शिकायत करने पर कोई समस्या का समाधान नही हुआ ।वही सरकारी हास्पीटल होने के बावजूद डाक्टर होने के बावजूद भी इस गंभीर समस्या को लेकर आम जन परेशान है ।वही बारिश मे मलेरिया व डेंगू बिमारी का सीजन होने पर क्षेत्र मे बीमारी फेल रही है उसके बावजूद पंचायत,स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही देखने को मिल रही है ।इस विषय मे हमने ग्राम पंचायत सरपंच शुभाष गावर से बात करने की कोशिश की,परंतु उन्होने फोन नही उठाया ।अब देखना होगा कि पंचायत प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग जो कुंभकर्ण नींद सोये आम लोगो के जीवन से कब तक खिलवाड करेंगे ।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002