दसाई : स्कूल शिक्षक खुद खडे होकर बच्चो से गटर साफ करवा रहे है कैमरा देखकर बच्चों से रखवा दिया फावड़ा….

0

स्कूल शिक्षक खुद खडे होकर बच्चो से गटर साफ करवा रहे है कैमरा देखकर बच्चों से रखवा दिया फावड़ा….
प्रदेश सरकार सरकारी स्कूलों कि बेहतर शिक्षा को संवारने करोड़ों रुपये खर्च कर रही है। शिक्षक भी अपनी बखूबी निभा रहे हैं, जिससे स्कूल में लगातार बच्चों की दर्ज संख्या बढ़ने लगी है। बच्चे निजी स्कूल छोड़कर सरकारी स्कूल में अपना दाखिला कर रहे हैं। वहीं एक ऐसा मामला दसाई के शासकीय प्राथमिक विद्यालय कुमारपाठ का है , जहां पर शिक्षक बच्चों को पढ़ाने की बजाय उनसे काम कराते नजर आ रहे हैं। शिक्षक खुद पास खड़े होकर बच्चों से पावडे से नाली साफ करवा रहे हैं, जिसमें आप देख सकते हैं कि खुद शिक्षक खड़े हुए है और पांच बच्चों में से एक बच्चा पावडे से नाली की सफाई कर रहा है और शिक्षक आराम से हंसते हुए नजर आ रहे हैं , उनकी पढ़ाई की तरफ शिक्षक कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं..

वर्जन

जिला सहायक आयुक्त अधिकारी ब्रजकांत शुक्ल ने बताया की ऐसा कोई नियम नहीं है जिसमें बच्चों से साफ सफाई कराई जाए…

प्रतीक सिंह राठौर

7047718143

9131101920

Leave A Reply

Your email address will not be published.