दसाई में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रामनवमी बड़े ही धूम धाम से मनाई गई….

0

दसाई में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी रामनवमी बड़े ही धूम धाम से मनाई गई , वही इस अवसर पर भगवा यात्रा का आयोजन किया गया था यात्रा श्री राम रामेश्वर मंदिर से प्रारम्भ होते हुए रथ में श्री राम , लक्ष्मण ,सीताजी बैंड बाजे , डीजे , ढोल के साथ सभी बड़े बुजुर्ग हाथ में भगवा झंडा व जय श्री राम के नारे के साथ नजर आए वही इस शोभायात्रा में (नागरिक एवं खाद्यान्न आपूर्ति मध्य प्रदेश मंत्री) राजेश अग्रवाल भी मौजूद थे व शोभायात्रा पूरे नगर भृमण कर पुनः मंदिर प्रांगण पहुँची जहां आरती पश्चात महा प्रसादी का वितरण किया गया

प्रतीक सिंह राठौर…

7047718143

Leave A Reply

Your email address will not be published.