दसाई : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न ग्राम पंचायत स्तर पर पहली बार पौधारोपण के कार्यक्रम में जिला न्यायधीश द्वारा,वृक्षारोपण किया गया…
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व जन अभियान परिषद के संयुक्त तत्वाधान में हरियाली अमावस्या पर पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न ग्राम पंचायत स्तर पर पहली बार पौधारोपण के कार्यक्रम में जिला न्यायधीश द्वारा,वृक्षारोपण किया गया
ग्राम भिलगुन.व. लेडगांव में मंदिर परिसर व स्कूल प्रांगण में किया गया पौधारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मान सचिन कुमार घोष जी जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक कमल मेडा जी
रहे ग्राम भिलगुन में अतिथियों का तिलक निकाल कर वह फूल माला से स्वागत ग्रामीण द्वारा किया गया मुख्य अतिथि न्यायाधीश द्वारा अपने उद्बोधन में जिला विधिक सेवा के बारे में व पर्यावरण बचाव व पौधा लगाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया गया कार्यक्रम में मेडा जी व ओपी टेलर द्वारा भी पर्यावरण बचाओ के बारे में बताया ग्राम लेडगांव के वरिष्ठ नागरिक भरत लाल जी पाटीदार गेंदालाल जी पटेल जगदीश पाटीदार डॉ पूनमचद पाटीदार पटवारी हीरालाल वास्केल ,सरपंच अंतर सिंह फुलवारे ,जगदीश कटारा, उपसरपंच कैलाश चौहान ,चेतन पाटीदार छगनलाल राठौड़ ,जगदीश वैष्णव ,श्यामलाल चौधरी, लक्ष्मीनारायण चौहान एवं भिलगुन में सरपंच सरदार निनामा उपसरपंच नारायण बारोड ग्राम के वरिष्ठ बनेसिह जी ,मनोहरसिह जी ,आदि उपस्थित रहे समाज सेवक व पर्यावरण मित्र अर्जुन हाडा कोरोना वॉलिंटियर योगेश मालवीय कोरोना वॉलिंटियर पत्रकार सरदार पाटीदार , महेश पाटीदार , युवा प्रेस क्लब टप्पा तहसील दसाई अध्यक्ष मनीष चौधरी , उपाध्यक्ष प्रतिक राठौर,सालेग्राम पटेल, मयंक हाड़ा , रीना मुलिया एवं ग्रामीण एवं स्कूल के प्रधानाध्यापक शिक्षक उपस्थित रहे..
नयन लववंशी
6261746002