दसई : श्री अंबिकाधाम मंदिर का भव्य शिला स्थापना का आयोजन संपन्न । माताजी के दरबार मैं लगाया 56 भोग। रात्रि में हूआ भजन संध्या के साथ गरबा रास का आयोजन….
दसई मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन के सबसे बड़े गांव दसई में 5.25 करोड़ की लागत से श्री अंबिका माता भगवान भोलेनाथ महादेव एवं राधा कृष्ण जी का नव निर्माण मंदिर के शिला का पूजन स्थापना का कार्यक्रम उज्जैन के विद्वान पंडितों की टीम जिसमें प्रधानाचार्य डॉ महेंद्र पंड्या पंडित डॉ निलेश व्यास पंडित शैलेंद्र त्रिवेदी पंडित सुशील दीक्षित पंडित आशुतोष त्रिवेदी पंडित गजेंद्र पौराणिक आदि ब्राह्मणों के मार्गदर्शन में विधि विधान से शुभ मुहूर्त में संपन्न हुआ । श्री अंबिका माता मंदिर शिला पूजन का भरतलाल जी चौधरी अध्यापक द्वारा लाभ लिया गया श्री भोलेनाथ महादेव मंदिर के शिलान्यास का लाभ बद्रीलाल जी हीरातेजावाले द्वारा लिया गया श्री राधा कृष्ण मंदिर के शिलान्यास का लाभ बालाराम जी भालोड द्वारा लियागया श्री उमिया माता मंदिर के शिलान्यास का लाभ कैलाशचंद्र जी सामभाणेज द्वारा लिया गया श्री शीतला माता मंदिर के शिलान्यास का लाभ रामनारायण जी कांजीगंगाराम वाला द्वारा लिया गया इसके साथ ही 24 अन्य सिलाओ का लाभ भी लाभार्थियों के द्वारा लिया गया साथ ही शिला पूजन स्थापना के इस भव्य आयोजन के संपन्न होने के बाद पाटीदार समाज के सभी लोगों के लिए अमृतलाल पाटीदार ( रेणवाला ) परिवार की ओर से भोजन प्रसादी का लाभ लिया गया श्री अंबिका माता नवनिर्माण समिति द्वारा श्री अमृतलाल पाटीदार को सम्मानित किया गया
शिला पूजन के पूर्व संध्या रविवार रात्रि 8 बजे श्री अंबिका माता मंदिर प्रांगण में भव्य भजन संध्या व गरबा रास का आयोजन दाहोद गुजरात की मेलोडी ग्रुप की टीम के द्वारा गरबा की मनोरम प्रस्तुति दी गई जिसमें नगर की महिला बालिकाओं एवं पुरुष द्वारा गरबा रास का आयोजन भी किया गया एवं भजन संध्या का आयोजन भी हुआ। प्रातः 6 बजे श्री अंबिका माता मंदिर के दरबार में छप्पन भोग लगाया गया इसके बाद शिलान्यास का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ दोपहर 12 बजे आरती के बाद संपन्न हुआ। प्रसादी के रूप में सभी समाजजन द्वारा भोजन लिया गया
प्रतीक सिंह राठौर
7047718153