दसई: रक्तदान शिविर संपन्न…

0


दसई- सब प्रकार के दानों का अपना महत्व है लेकिन रक्तदान इनमें सबसे सर्वोपरि है जिससे किसी को जीवनमिलता है। हम यदि रक्तदान देने योग्य हैं तो जीवन में निश्चित ही रक्तदान करना चाहिये । उक्त विचार अनिल वर्मा जिला ब्लड बैक अधिकारी धार ने रक्त मित्र इंडिया फाउंडेशन टीम द्वारा आयोजित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चतुर्थ रक्तदान शिविर के दौरान कहें । कार्यक्रम में मुख्यअतिथि पं.छोटू शास्त्री अध्यक्ष धार जिला पत्रकार संघ थे । विशेष अतिथ डाॅ नरेन्द्र मिश्रा मेडिकल आॅफिसर ,सोहन पटेल जिलाध्यक्ष रक्त मित्र फाउंडेशन धार थे । कार्यक्रम में अतिथियो द्वारा सरस्वती माता का पूजन कर रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया । मुख्य अतिथि पंडित छोटू शास्त्री ने कहा कि आज हर चीज की व्यवस्था हो सकती है मगर रक्त एकत्रित कर इसे योग्य व्यक्ति तक पहुंचाना बड़ी में बड़ी सेवा है जिसकी सराहना की जानी चाहिए। इस अवसर पर डाॅ मिश्रा ने कहा कि रक्त मित्र द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन कर मानव सेवा व धार जिलें के थैलेसिमिया एंव सिकलसेल एनीमिया जैसी गम्भीर बीमारी से पीडित बच्चों की जो मदद की जा रही हैं वह सहरानीय हैं । रक्तदान शिविर में 211 से अधिक लोगो ने षिविर के माध्यम से रक्तदान किया । कार्यक्रम में रक्त देने वाले दानदाताओं का अतिथियों ने सम्मान भी किया। आयोजन में बड़ी संख्या में युवा एवं महिलाएं रक्तदान के लिए उपस्थित थी। कार्यक्रम का संचालन देवेन्द्र पाटीदार ने किया । रक्तदान महादान में विरेन्द्र पाटीदार, विजय पाटीदार, निलेष पाटीदार, सोहन पटेल, संदीप जाट, अशोक बर्फा, अनिल निनामा, भरत सहित अनेक लोगो का सहरानीय सहयोग रहा ।

प्रतीक सिंह राठौर

7047718143

Leave A Reply

Your email address will not be published.