दसई :मां उमिया पाटीदार समाज दसई के तत्वावधान मे 34 वा रात्रिकालीन सामूहिक समारोह का आयोजन संपन्न हआ..
मां उमिया पाटीदार समाज दसई के तत्वावधान मे 34 वा रात्रिकालीन सामूहिक समारोह का आयोजन संपन्न हआ। आयोजन की जिम्मेदारी पाटीदार समाज युवा संगठन के कार्यकर्ताओं के हाथों में थी। आयोजन में 17 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे । आयोजन में वेवाहिक स्थल पर ही स्वरुचिभोज (बफेट) भोजन की व्यवस्था की गई। जिसके लिए दो अलग-अलग पंडाल लगाए गए । एक पांडाल में महिलाओं के लिए भोजन व्यवस्था व दूसरे पंडाल मैं पुरुषों लिए भोजन की व्यवस्था रही। विवाह स्थल पर युवाओं ने मुख्य द्वार के समीप एक भव्य पानी का फव्वारा लगाया जो आकर्षक का केंद्र रहा ।साथ उसके समीप बनी झांकी को भी लोगो ने निहारा।
साथ ही राजस्थान के कलाकारों द्वारा गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। रात्रि कालीन विवाहिक आयोजन के लिए पाटीदार समाज के युवाओं की अलग-अलग संगठनों की टीम ने भोजन व्यवस्था टेंट व्यवस्था.जल व्यवस्था लाइट व्यवस्था माईक व्यवस्था .वाहन पार्किंग व्यवस्था आदि संभाल कर रखी थी । विवाहित परिसीमन क्षेत्र सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे की निगरानी मे रहा वहीं सामूहिक समिति द्वारा
आयोजन में व्यवस्था देखने वाले युवाओं की अलग-अलग संगठनों की टीम का स्वागत समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। सामूहिक विवाह समारोह मे दसई सहित आस पास के समाजजन लोगों ने शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया। सभी लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था भी रखी गई थी
सामूहिक कन्यादान की राशि 8200 समिति द्वारा प्रत्येक वर वधु को वितरण किया गया आयोजित कार्यक्रम में बालीपुर धाम के योगेश जी महाराज ने भी पधार कर वर वधू को आशीर्वाद दिया सामाजिक हस्तियों द्वारा दिवाल घड़ी व पानी की केन व घरेलू उपयोगी सामग्री दान की गई