दसई : टप्पा तहसील दसई मैं आनन-फानन में हुई आजादी के अमृत महोत्सव की बैठक,13000 हजार की आबादी में गिनती के लोग हुए बैठक में शामिल….
दसाई
13000 हजार की आबादी में गिनती के लोग हुए बैठक में शामिल ज्ञात हो कि शासन द्वारा आने वाले 15 अगस्त को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जाना है जिसकी शुरुआत 10 तारीख से होना है इस महोत्सव को लोगों के बीच किस तरह से मनाया जाए तिरंगे के महत्व को बताना आजादी के महत्व को बताना यह सब चर्चा करने के लिए जिला कलेक्टर एवं मध्य प्रदेश शासन के अनुसार हर छोटे गांव से लेकर बड़े-बड़े शहरों तक आम सभा के माध्यम से लोगों के बीच अपने विचार रखना है जिस पर कुछ चुनिंदा अधिकारी इस बैठक को भी मजाक के तौर पर ले रहे हैं ऐसा ही एक मामला टप्पा तहसील दसाई का सामने आया है जिसमें जिम्मेदार को जनप्रतिनिधियों और आम लोगों को सूचित करना उचित नहीं समझा इतना ही नहीं मामला तो तब गर्म हुआ जब मीटिंग चालू होने के बाद यह पता चला कि प्रशासनिक आदेश अनुसार चल रही मीटिंग का कवरेज करने के लिए मीडिया समूह को भी नहीं बताया गया था जिस पर क्षेत्र के युवा प्रेस क्लब और वरिष्ठ पत्रकारों में प्रशासनिक अधिकारियों के प्रति नाराजगी का वातावरण बनता नजर आ रहा है यादों की इस क्षेत्र में दो दो गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल हॉस्पिटल और करीब 20 नवनिर्वाचित पंच सहित 13000 की आबादी है लेकिन यह मीटिंग मात्र मुट्ठी भर लोगों को इकट्ठा करके संपन्न की गई है और अब यदि शासन द्वारा निर्देशित कार्यों को करना है जिसमें कुछ कमियां अगर आती है तो उसका जिम्मेदार किसे माना जाएगा यह प्रश्न नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है जिम्मेदारों से हुई चर्चा जब मुट्ठी भर लोगों को लेकर चल रही मीटिंग के संबंध में एसडीएम सरदारपुर से चर्चा की गई तो उनका कहना था कि इस मामले में जिम्मेदार से चर्चा करेंगे तो मालूम पड़ेगा
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143