दसई क्षेत्र मे चोरी की वारदात को लेकर आमलोग परेशान,ट्रैक्टर चोरी की घटना रिपोर्ट दर्ज,किसान ने सुराग बताने वाले को 50 हजार इनाम देने की घोषणा की।
धार,दसई- मध्यप्रदेश के धार जिले के अमझेरा थानांतर्गत के दसई चोकी क्षेत्र मे चोरो के हौसले बुलंद है ,आये दिन मोटर साइकिल व ट्रैक्टर चोरी घटना होती रहती है वही,5 दिसंबर रविवार सोमवार की रात्रि में ट्रैक्टर वह रोटावेटर चोरी हो गया घटना की जानकारी कृषक रामेश्वर शंकरलाल पाटीदार द्वारा स्थानी चौकी पर रिपोर्ट की गई है बताया गया है कि रामेश्वर पाटीदार के घर के सामने मांगोद रोड नीमचौक स्थित मकान के सामने रोजाना की तरह ट्रैक्टर लाल कलर स्वराज 855 रखते थे जिसका नंबर 11 एडी 8897 साथ में फील्ड किंग रोटावेटर लगा हुआ घर के सामने खड़ा था, ट्रैक्टर मालिक रामेश्वर पाटीदार इसी रात्रि की सुबह जल्दी अपने रिश्तेदार के यहां कार्यक्रम में गए हुए थे,घर पर उनकी बहु द्वारा सुबह उठकर देखा तो ट्रैक्टर नहीं था,वहीं पर एक बटवा मिला जिसमें पैन कार्ड तथा आधार कार्ड सुखदेव रामेश्वर निवासी माकणी नागदा थाना कानवन मिला जहां ट्रैक्टर खड़ा था उसी जगह पर बटुआ साफ सफाई करते वक्त मिला किसान रामेश्वर जब घर आये तो ट्रैक्टर चोरी हो जाने की जानकारी दी गई तथा बटुए को बताया गया जिसमें महत्वपूर्ण आधार कार्ड व पैन कार्ड मिले हैं स्थानी चौकी पर चौकी प्रभारी प्रशांत पाल को दोनों कार्ड सुपुर्द किए गए तथा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है,चोरी हुए ट्रैक्टर रोटावेटर की कीमत लगभग ₹1000000 बताई जा रही है इतनी बड़ी चोरी मुख्य रोड पर पहली बार घटना हो जाने से नगर में चर्चा का वातावरण बन गया है वही चोरी की घटना का पता लगाने के लिए चौकी प्रभारी प्रशांत पाल दल बल के साथ जुट गए हैं देखना हे पुलिस चोर को किस तरह पकड़ते हैं।
बडती घटना को लेकर आम लोगो को कब ओर केसे पुलिस प्रशासन आम लोगो की समस्या से निजात दिलाते है ,ये देखना होगा ।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002