दसई:  कमलनाथ सरकार द्वारा खोली गई गौशाला शिवराज सरकार मैं गौ तस्करों को मिल रहा बढ़ावा….

0

कमलनाथ सरकार द्वारा खोली गई गौशाला शिवराज सरकार मैं गौ तस्करों को मिल रहा बढ़ावा

आखिरकार प्रशासन क्यों नहीं लगा पा रहा हैअवैध गौ तस्करी पर रोक


जब से जिले में एसपी आदित्य प्रताप सिंह आए हैं तब से कई अपराधों पर अंकुश लग चुका है और कई अपराधी आज जेल की सलाखों के पीछे हैं जिले में कई माफियाओं पर भी एसपी द्वारा कार्रवाई की गई है लेकिन आज तक इन गौ तस्करों पर कार्रवाई नहीं हो पाई जो एक सवालिया निशान है। धार जिले का कानवन पशु हाट सबसे बडा है इस पशु हाट मे राजस्थान ,मध्यप्रदेश, गुजरात के गो तस्कर सक्रिय है।महाराष्ट्र व गुजरात के लिए धार जिले के कई चौकी थाना क्षेत्र से होकर गुजरते हैं ।गौ तस्करों के वाहन कानवन से अलीराजपुर तक जाते हैं। गौ तस्करों कानवन थाना दसई चौकी अमझेरा थाना केशवी चौकी अन्य चौकी थाने होकर रोजाना गाड़ियां गुजरती है लेकिन थाने चौकी पर बैठे अधिकारियों के द्वारा गाड़ियों पर क्यों नहीं की जाती है कार्रवाई
गो तस्करो के 8से 10 वाहन रोजाना निकलते हैं इसके बावजूद प्रशासन इतना निष्क्रिय है कि आजतक कोई गौ तस्कर माफियाओं पर प्रशासन के द्वारा आज तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है। इससे क्या साबित होता है कि प्रशासन कार्रवाई करना ही नहीं चाहता है कि या किसी राजनीतिक दबाव के कारण प्रशासन इन गौ तस्कर माफियाओं पर कार्रवाई नहीं करता है जब इस मामले को लेकर जिम्मेदारों से चर्चा की गई तो वह भी संतुष्ट पूर्ण जवाब नहीं दे पाए अब देखना यह होगा कि समाचार के बाद भी प्रशासन इन गौ तस्कर माफिया पर कोई कार्रवाई करता है या यूं ही इन गौ तस्कर माफियाओं के हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते रहेंगे

कानवन पशु हाट से वर्षों से गौवंश की तस्करी हो रही है। हमने पूर्व में भी कई अवैध गौवंश परिवहन पकड़े है।ये लोग तीन दिन में न्यायालय से जमानत करा लेते है।इनकी रोकधाम के लिए शासन स्तर से उन पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती है जिस कारण इनके हौसले दिन प्रतिदिन बुलंद होते जा रहे हैं हम इस गौ तस्करी को लेकर कई बार शासन को अवगत भी करा चुके हैं
अशोक सिंह रघुवंशी
पूर्व उपाध्यक्ष गौ संवर्धन जिला बोर्ड धार


जिम्मेदार का कहना है…
जब इस मामले को लेकर चर्चा की गई तो जिम्मेदार का कहना है कि आपके द्वारा सूचना मिली है जल्द से जल्द इन गाड़ियों पर कार्रवाई की जाएगी
अशोक जी कनेश चौकी प्रभारी दसाई

जब इस मामले को लेकर अमझेरा थाना प्रभारी से चर्चा की गई तो उनका कहना है कि कुछ दिन पूर्व भी मेरे द्वारा क्षेत्र में दौड़ रही अवैध गोवंश की गाड़ियों पर कार्रवाई की गई थी और अगर क्षेत्र में गाड़ियां दौड़ रही है तो उन पर भी कार्रवाई की जाएगी
कमल सिंह पंवार थाना प्रभारी अमझेरा

प्रतीक सिंह राठौर…

7047718143

Leave A Reply

Your email address will not be published.