दसई : उमिया पाटीदार समाज दसई  के तत्वावधान  मे 35 वा रात्रिकालीन सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन संपन्न हआ….

0

मां उमिया पाटीदार समाज दसई के तत्वावधान मे 35 वा रात्रिकालीन सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन संपन्न हआ।

आयोजन की जिम्मेदारी पाटीदार समाज युवा संगठन के कार्यकर्ताओं के हाथों में थी। आयोजन में 25 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे । वैवाहिक कार्यक्रम आचार्य गजेंद्र पौराणिक के सानिध्य में संपन्न हुआ
आयोजन में वेवाहिक स्थल पर ही स्वरुचिभोज (बफेट) भोजन की व्यवस्था की गई। जिसके लिए दो अलग-अलग पंडाल लगाए गए । एक पांडाल में महिलाओं के लिए भोजन व्यवस्था व दूसरे पंडाल मैं पुरुषों लिए भोजन की व्यवस्था रही। विवाह स्थल पर युवाओं ने मुख्य द्वारा के समीप एक भव्य पानी का फव्वारा लगाया जो आकर्षक का केंद्र रहा ।साथ उसके समीप बनी झांकी को भी लोगो ने निहारा।
साथ ही राजस्थान के कलाकारों द्वारा गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी गई। रात्रि कालीन वैवाहिक आयोजन के लिए पाटीदार समाज के युवाओं की अलग-अलग संगठनों की टीम ने भोजन व्यवस्था टेंट व्यवस्था.जल व्यवस्था लाइट व्यवस्था माईक व्यवस्था .वाहन पार्किंग व्यवस्था आदि संभाल कर रखी थी । वही पूरा सामूहिक विवाह क्षेत्र सीसीटीवी व ड्रोन कैमरे की निगरानी मे रहा सामूहिक समिति द्वारा
आयोजन में व्यवस्था देखने वाले युवाओं की अलग-अलग संगठनों की टीम का स्वागत समिति के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। सामूहिक विवाह समारोह मे रतलाम, उज्जैन, इंदौर, धार, झाबुआ जिले से और दसई सहित आस पास के समाजजन लोगों ने शामिल होकर आयोजन को सफल बनाया। सभी लोगों के लिए शुद्ध ठंडा जल की व्यवस्था भी रखी गई थी
सामूहिक कन्यादान की राशि 8800 रुपए
समिति द्वारा प्रत्येक वर वधु को वितरण किया गया
सामाजिक हस्तियों द्वारा ,दिवाल घड़ी, पानी की बोतल व बिछुड़ी , चांदी के राम दरबार ,पानी की केन, मिक्सर, घरेलू उपयोगी सामग्री दान की गई

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.