तिरला एवं दत्तीगॉव मे छात्रो को मिलेगा सर्वसुविधा युक्त छात्रावास – विधायक ग्रेवाल
क्षेत्र के ग्रामीणो ने किया स्वागत एवं सम्मान, 06 करोड 66 लाख से होगा निर्माण…

0

विगत दिवस क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल के अथक प्रयासो से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के ग्राम तिरला एवं दत्तीगॉव मे 06 करोड 66 लाख की लागत से नवीन छात्रावास की स्वीति मिली है। छात्रावास की स्वीति पर तिरला एवं दत्तीगॉव क्षेत्र के जनप्रतिनिधीयो एवं ग्रामीणजनो द्वारा गुरूवार को सरदारपुर मे विधायक कार्यालय पर विधायक प्रताप ग्रेंवाल का पुपमाला एवं पुप गुच्छ से स्वागत कर सम्मान किया गया। इस दौरान विधायक ग्रेवाल द्वारा मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि िक्षा के स्तर को बढावा देने के उद्देय से जनप्रतिनिधीयो एवं ग्रामीणजनो द्वारा विगत कई समय से दोनो ही स्थानो पर आदिवासी छात्रावास की मांग की जा रही थी जिसको मेरे द्वारा संज्ञान मे लेकर तिरला एवं दत्तीगॉव मे जनप्रतिनिधीयो एवं ग्रामीणजनो द्वारा की जा रही मांग को पूर्ण किया गया, क्षेत्र मे आदिवासी समाज के छात्रो को सर्वसुविधा युक्त छात्रावास आगामी समय मे मिलेगा। इस दौरान विरसन भगत, कोदरसिंह पटेल, केकडिया डामोर, अनिल नर्वे, कालुसिंह गोयल, रडु भूरिया, धन्ना सरपंच, बाबु सरपंच, नन्दिया डामोर, अर्जुन पटेल, ान्तिलाल कटारा, मंगलसिंह, पुनमसिंह डोडियार, भमरसिंह उंकार, राके गोयल, कालुसिंह गामड, विजन डामोर, गोविन्द पटेल आदि उपस्थित रहे, यह जानकारी विधायक कार्यालय से विणु चौधरी द्वारा दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.