डंफर से साढे बारह लाख की अवैध अंग्रेजी शराब धार के पास सुनारखेडी फाटे से जप्त,ड्राइवर गिरफ्तार।
एमपी धार -मध्यप्रदेश के धार जिले शराब माफियाओ को बोलबाला है खुलेआम धडल्ले से अवैध धंधा चरम पर है आबकारी विभाग की बात करे तो कुंभकर्ण नींद सोया है धार जिले के सरदारपुर तहसील बदनावर व गंधवानी तहसील के ग्रामीण क्षेत्र मे पानी की प्याउ की तरह हर गाँव मे लगभग दो चार दुकान पर शराब नाबालिग बच्चो को भी परोसी जा रही है वही आने वाली को बर्बाद किया जा रहा है ।आज ही एक बार फिर धार पुलिस ने भारी मात्रा मे अवैध शराब की खेप पकड़ी है , पकड़ी गई शराब की कीमत साढे बारह लाख रुपये है , बताया जा रहा है कि धार के इंदौर अहमदाबाद फोरलेन रोड के सुनारखेडी फाटे पर एक डंपर गैरेज के पास संदिग्ध अवस्था मे खड़ा हुआ था , तभी मुखबीर ने पुलिस को इसकी सूचना दी और नौगांव थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डंपर को चेक किया तो इसमे अंग्रेजी मँहगी अवैध शराब भरी हुई थी , पुलिस ने डंपर से अवैध शराब बरामद कर ली है और डंपर चालक मुकेश को भी हिरासत मे ले लिया है . वही नौगांव थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है और अब वह आगे की कार्रवाई मे जुटी हुई है , साथ ही पकड़े गये डंपर चालक से पूछताछ भी की जा रही है
नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002