जौलाना : विधायक प्रताप ग्रेवाल ने नाहरपुरा मे 08 लाख के सीसी रोड का भूमिपुजन किया…
विगत दिवस क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल द्वारा ग्राम पंचायत जौलाना के ग्राम नाहरपुरा मे कुंवरसिंह के घर से माताजी मंदिर तक 08 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपुजन किया। पूर्व मे आवागमन मे हो रही परेशानी को दृष्टिगत रखते हुए ग्रामीणजनो द्वारा विधायक प्रताप ग्रेवाल एवं सरपंच गुरूचरणदास मसार से सीसी रोड निर्माण कार्य की मांग की गई थी जिसको संज्ञान मे लेते हुए सोमवार को भूमिपुजन करते हुए विधायक ग्रेवाल ने कहा कि विकास कार्यो मे कोई कमी नही आने दी जाएगी, सम्पूर्ण क्षेत्र मे आमजन की सुविधा हेतु निरंतर विकास कार्यो के काम अनवरत जारी है एवं आगे भी जनता की मांगो को पूरा करने हेतु 100 प्रतिशत प्रयास करूंगा। भूमिपुजन के दौरान सरदार डामर, सोमा गुण्डिया, तेजपालसिंह राठौर, शांतिलाल नेवल, हरिसिंह बारिया, भरत गुण्डिया आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143