जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग में टप्पा दसई के भांजे ने जीता सिल्वर मैडल*
भव्य पाटीदार बिड़वाल के मानस एकेडमी में है अध्ययनरत…
मानस एकेडमी बिडवाल शेरगढ़ के विद्यार्थी भव्य पाटीदार दसई के मूल भांजे ने जिला स्तरीय किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता में अपनी मेहनत और लगन से द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल हासिल कर अपने विद्यालय एवं परिवार का नाम जिले में रोशन किया इस अवसर पर भव्य पाटीदार का दसई पाटीदार समाज जन ने उत्साह वर्द्धन करते हुए भविष्य में होने वाली अन्य प्रतियोगिता के लिए अग्रिम बधाई दी वही विद्यालय परिवार और दसई के ननिहाल पक्ष में भांजे भव्य की इस उपलब्धि पर काफी खुशी का माहौल व्याप्त है।
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143