जहा एक और खाद के लिए हाहाकार मचा हुआ है,वही किसान 2 –2 बोरियो के लिए कई किलोमीटर तक जा रहे हे, वही इफको बाजार अनारद ने यूरिया की बोरी न्युनतम 10 से 20 बोरी तक वितरण की किसानो के चेहरे खिले ।

0

किसानो के लिए बोवनी का समय चल रहा है वही आज हर किसान को लेकर परेशान है सुबह से सहकारी बैंक के सामने लंबी लंबी कतारे लगी हुई है वही भुखे प्यासे किसान खाद के लिए तरसने के बाद भी खाली हाथ घर लोट रहे है,ऐसी विषम परिस्थिति मे इफको बाजार अनारद किसानो के लिए एक मित्र के रुप के कार्य कर रहा है ।इफको बाजार केंद्र द्वारा यूरिया वितरण किया गया जिसमें इफको केंद्र के आसपास के 15 से 20 गांव के किसानों को इफको बाजार अनारद द्वारा यूरिया दिया गया छोटे किसानों को 5 बोरी मध्यम किसानों को 10 बोरी एवं बड़े किसानों जिनकी 10 हेक्टेयर से अधिक जमीन है उन्हें 20 बोरी तक यूरिया प्रदान किया गया सभी किसान इफको केंद्र से यूरिया प्राप्त कर खुश हुए एवं इफको को धन्यवाद दिया ।

किसान रतनलाल यादव ने बताया कि इफको बाजार द्वारा समय से खाद की आपूर्ति की इफको बाजार का क्षेत्र में होने से किसानों को समय-समय पर उनकी आवश्यकता अनुसार खाद मिल जाता है और उन्हें खाद के लिए चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती।

धीरज पटेल अनारद किसान द्वारा बताया
जिन किसानों का डिफाल्टर या कालातीत हे, उन्हे भी खाद लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ता था, पर इफको बाजार से सभी किसानों को समय से खाद मिल जाता है।

ग्रामीण विस्तार अधिकारी कन्हैयालाल ठाकुर द्वारा सभी किसानों को खाद को सुचारू रूप से प्रदाय करवाने में सहयोग करते हुए बताया गया की सभी किसान दानेदार यूरिया का उपयोग कम करे एवम् नैनो यूरिया का उपयोग को बढ़ाया, नई पद्धति को उपयोग में समय लगता है, पर नैनो यूरिया भविष्य के लिए अच्छा खाद है और इसके द्वारा यूरिया की किल्लत को पूरा किया जा सकता है।

नयन लववंशी

प्रधान संपादक

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.