ग्राम पंचायत दसई को तहसील बनाने को लेकर कल शुक्रवार को नगर बंद का आह्वान मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को मांग पत्र सौपा जायेगा।
मध्यप्रदेश के धार जिले के सरदारपुर तहसील आबादी की दृष्टी से सबसे बडा गांव होने के बावजूद दसई नगर के साथ सौतेला व्यवहार होता आया है,ग्राम पंचायत दसई एक चोकी व टप्पल तहसील ही मात्र वही इस नगर के विकास मे कई अड़चने आ रही है ।
इस लिए पिछले दिनो से ग्राम दसई को तहसील बनाने को लेकर नगर की जनता ही नही अपितु आसपास की ओर भी ग्राम पंचायतो का समर्थन हासिल है,
पिछले दिनो भुख हडताल, जल सत्याग्रह व अन्य तरीके से भी तात्कालिक शिवराज सिंह चौहान सरकार से की बार मांग सौपा गया ।
अभी हाल ही मे 25 अगस्त रविवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ . मोहन यादव का तय हुआ है इसी को लेकर शहीद चंद्रशेखर आजाद समिति के नेतृत्व मे दसई नगर के आम लोगो मांग का समर्थन जुटाने के लिए 23 अगस्त को नगर बंद कर ग्राम पंचायत को तहसील बनाने का समर्थन जुटाकर मुख्यमंत्री को मांग सौपा जायेगा ।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002