गुरु पुर्णिमा के पावन पर्व पर संत श्री आशाराम बापु आश्रम बिलकेश्वर धाम दसई मे कल सोमवार को बडे ही हर्षोल्लास के साथ गुरु भक्त मनाएंगे कल प्रातःकाल से हवन,पादुका पुजन, ध्यान कीर्तन भजन के बाद आरती के बाद भंडारा का आयोजन।
हमारे देश मे गुरु ओर शिष्य के रिश्ता तो इतना पवित्र है कि शास्त्रो मे इस रिश्ते को ईश्वर से भी उँचा माना गया है अगर गुरु इतने महान है तो गुरु पर्व भी शिष्यो के लिए बडा ही महान है इसलिए सनातन धर्म मे आषाढ की पूर्णिमा के पवित्र दिन सभी शिष्य अपने गुरुदेव का पुजन कर अपना उद्धार कर मन,वचन,कर्म से नये संकल्प लेकर आध्यात्मिक जगत मे अग्रसर होने का गुरुदेव से आशीर्वाद लेते है ।
आषाढी पूर्णिमा पर हर शिष्य अपने गुरु द्वार पहुंचकर अपने आपको पवित्र करते है।
कल दिनांक 3 जुलाई 2023 ,सोमवार को आषाढी पूर्णिमा (गुरु पूर्णिमा )महापर्व देश विदेश मे बडे आस्था व श्रद्धा के साथ मनाया जाने वाला है ।
इसी क्रम मे मध्यप्रदेश के धार जिले के दसई मे संत श्री आशाराम जी आश्रम बिलकेश्वर धाम मे मनाया जायेगा,आश्रम को सजाया जा रहा है कल प्रातःकाल से गुरुदेव चित्र के दर्शन व बडबादशाह के परिक्रमा व भगवान भोलेनाथ के दर्शन के भीड देखने को मिलेगी ।
सुबह से ही भजन कीर्तन व ध्यान आदि के बाद पादुका पुजन आशाराम ,गुरुगीता का पाठ आरती के बाद महाप्रसादी वितरण की जायेगी।
प्रधान संपादक
नयन लववंशी
6261746002