कालाबाजारी कर झाबुआ से लाया जा रहा 80 बैग यूरिया जागरुक एसडीएम राहुल चौहान ने वाहन सहित किया जप्त।

0


मध्यप्रदेश धार जिले मे रबी की फसल की बोवनी का सीजन पर है और गेहूं की फसलों की वृद्धि के लिए किसानों को यूरिया खाद की कमी लगातार बनी हुई है। वही खाद की कालाबाजारी करने वाले दलाल भी पीछे नहीं है। सोसायटीयो में किसान खाद के लिए लंबी लंबी लाइनों में लगकर खाद की एक एक बोरी के लिए तरस रहे है सरदारपुर एसडीएम एक जागरुक अधिकारी किसानो का दर्द समझते हुए वातानुकूलन कार्यालय छोड़कर सिंह चौहान कालाजारी करने वाले दलालो पर काल बनकर बरस रहे है उन्होने सरदारपुर तहसील मे उनकी तीसरी बडी कार्यवाही करके कमर तोड दी है ।

एसडीएम राहुल चौहान ने शुक्रवार की शाम चार बजे के लगभग गांव बोला के निकट एक पिकअप वाहन तिरपाल से ढंका हुआ जाता दिखाय दिया। शंका होने पर एसडीएम ने वाहन को रूकवार चेक किया तो उसने यूरिया खाद की बोरिया मिली। एसडीएम ने बताया की उक्त पिकअप में यूरिया खाद की कालाबाजारी कर पारा (जिला झाबुआ) सहकारी समिति से तहसील सरदारपुर के ग्राम दांतोली में खाद ले जाया जा रहा था। ग्राम बोला में वाहन एवं 80 बैग यूरिया खाद को जप्त किया गया। वाहन मालिक के ऊपर एफआईआर की कार्यवाही थाना सरदारपुर में रात्रि में चल रही है। ज्ञात रहे इसके पूर्व भी एसडीएम राहुल चौहान के द्वारा कलेक्टर के मार्गदर्शन में खाद की कालाबाजारी करने वालो के खिलाफ कार्रवाई की थी।


नयन लववंशी

प्रधान संपादक

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.