ओंकार दांगी युवा ने अपना 24 वा जन्मदिन पवित्र माही नदी के तट पर आदिवासी गरीब बच्चो को गर्म कपडे व मिठाई बांट कर मनाया, युवा पीढी को नया संदेश दिया।

0

एमपी धार-आज के पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित होकर इस चकाचौंध के समय में कुछ आज का युवा अपने जन्मदिन पर शराब कबाब की पार्टी मे लाखो रुपये खर्च कर आज के युवा जन्मदिन के नाम पर कई बड़ी-बड़ी होटलो मे नशे मे लिप्त बड़ी-बड़ी पार्टियां करते है ।
नशे लत मे आदी होकर आत्महत्या तक कर लेते है । वही आज के युवा सनातन धर्म व संस्कृति से आनजान होकर हमे हमारे जीवन मे केसे त्योहार,रहन,सहन ,खानपान,पहनावे आदि से हमारे जीवन मे हमारे संस्कार झलकना व समाज को हम युवा केसे नई दिशा दे सके ये होना चाहिए।
आज उपरोक्त बातो के लेकर युवा ओंकार दांगी 24 वर्षीय ने चकाचौंध की दुनिया को छोडकर जहा हमारे वनवासी आदिवासी ग्रामीण क्षेत्र मे माही नदी के तट पर अपने माता पिता व परिवार सहित पहुचे, ओर उन वनवासी बच्चो को गरम स्वेटर,टोपे व अन्य कपडे व मिठाई बांट कर उन बच्चो के साथ प्रक्रति के गोद मे अपना जन्मदिन भारतीय सस्कृति के अनुसार मनाया ।
हमारी युवा पीढी के लिए एक मिसाल पेश करते हुए नई सीख देते हुए ओंकार दांगी के विचारो को हर युवा अपने जीवन मे उतारे तो हमारे देश की मुल समस्याओ की समाधान कर सकते है ।

नयन लववंशी

प्रधान संपादक

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.