एक दिवसीय निःशुल्क सर्व रोग जांच एवं निदान शिविर 06 अगस्त को स्वामी विवेकानंद विद्यालय दसई मे…
एक दिवसीय निःशुल्क सर्व रोग जांच एवं निदान शिविर 06 अगस्त को स्वामी विवेकानंद विद्यालय दसई मे
धीरज हाॅस्पिटल बडौदा के 60 चिकित्सको का दल जांच एवं निदान करेगा
धीरज हाॅस्पिटल बडौदा के सहयोग से टंट्या मामा सेवा संस्थान सरदारपुर द्वारा दसई मे 6 अगस्त 2023, रविवार को एक दिवसीय विशाल निःशुल्क सर्व रोग जाॅच एवं निदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है शिविर का स्थान स्वामी विवेकानन्द हायर सेकेण्डरी स्कुल दसई एवं समय सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक रहेगा। जिसमे धीरज हाॅस्पिटल बडौदा के 60 डाॅक्टरो का दल आएगा। स्वास्थ्य शिविर के संयोजक क्षेत्रीय विधायक है। आयोजित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर मे हृदय रोग, दंत रोग, पेट रोग, चर्म रोग, नेत्र रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, मानसिंक रोग, कैंसर, घुटने का दर्द, शुगर, फिजियोथेरैपी, नाक-कान-गला रोग, ब्लड प्रेशर, स्पीच थैरेपी, ईसीजी, कम सुनाने की समस्या, बोलने मे अटकना/गूंगापन आदि बीमारियो का परीक्षण कर ईलाज किया जाएगा एवं शिविर मे आवश्यकतानुसार निःशुल्क दवाई वितरण तथा गंभीर बीमारी होने से ईलाज हेतु धीरज हाॅस्पिटल बडौदा ले जाया जाएगा। उक्त जानकारी स्वामी विवेकानंद विद्यालय के डायरेक्टर अशोक सिंह रघुवंश द्वारा दी गई।
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143
9131101920