इफको एमसी ने किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया,किसान की लाभकारी योजनाओ,किसान सुरक्षा योजना बीमा की जानकारी दी ।
- आज मध्यप्रदेश के धार जिले के घाटा बिल्लोद में इफको एमसी द्वारा किसान प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें इफको एमसी के 5:5:50 प्रोजेक्ट के प्रगतिशील किसानों को भोपाल से आए इफको-एमसी के रीजनल मार्केटिंग मैनेजर विजय कुमार द्विवेदी ने आलू ,प्याज और लहसुन की फसल में उपयोग होने वाले इफको-एमसी के उत्पादों एवं रोग कीटों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए ह्यूमेटसू के महत्व एवं उपयोग के बारे में विस्तार से बताया साथ ही संस्था के उत्पादों एवं उन पर अंकित वाजिब मूल्य और कृषि रसायनों की खरीदी पर किसानों के लिए लाभकारी योजना किसान सुरक्षा बीमा योजना* की भी जानकारी दी। साथ ही इफको धार के प्रबंधक श्री विकास चौरसिया जी ने इफको के विश्वसनीय उत्पादों और नैनो यूरिया के उपयोग एवं कम लागत मे गुणवत्तायुक्त भरपूर पैदावार के विषय मे विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन श्री राम नारायण चौधरी संचालक श्री कृषि सेवा मंदिर ने किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बने सिंह चौहान जी (वकील साहब) लोहारी बुजुर्ग एवं विशिष्ट अतिथि श्री नंद किशोर पटेल जी ग्राम सेजवानी रहे। इस अवसर पर संजय जी जाट,अर्जुन जी पटेल, सुभाष हाड़ा जी, गुलाब सिंह जी राठौर, अजब सिंह जी सिसोदिया कैलाश जी पटेल, पंकज जी पाटीदार, महेंद्र जी पटेल, इस्लाम जी पटेल आदि उन्नतशील किसानों की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में लगभग 14 गाँवों से 80 किसानों ने अपनी सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम का समापन एवं किसानों का आभार श्री मोहन वर्मा इफको-एमसी धार ने माना । - नयन लववंशी
- प्रधान संपादक
- 6261746002