आज के अर्जुन ने आपने जन्मदिन पर ग्यारह लोगो के आंखो की रोशनी देकर जन्मदिन मनाया।

0

आपने अक्सर देखा या सुना होगा कि आज के युवा अपने जन्मदिन पर पाश्चात्य सस्कृति से प्रभावित होकर
केक काटना व अपने मित्रो के साथ मिलकर बडी होटलो मे शराब कबाब की पार्टी करते देखा होगा,परंतु आज के युग मे ऐसे भी हमारे देश ऐसे युवा है फैशन व आधुनिक,इंटरनैट की दुनिया मे रहते हुए दुसरे के दुःख को अपना दुःख समझते हुऐ,अपनी खुशी का इजहार उन गरीब,निसहाय दरिद्र नारायण के बीच करते है , ऐसे लोग हमारे देश व समाज की शोभा बढाते है।
आज हम आपको आज 21वी सदी के युवा की बात कर रहे है अपने मित्रो के जन्मदिन शादी विवाह व अन्य शुभ कार्यक्रमो पर पर्यावरण संरक्षण की अनुठी मिशाल लिए पौधे भेट करते है।
जी हा आज उस युवा की बात कर रहा हु कि मध्यप्रदेश के सरदारपुर तहसील के भरावदा निवासी एक मध्यम वर्ग किसान का बेटा जो कि बहुत ही कम बोलने वाले सहज सरल स्वभाव की सादगी लिये बचपन से ही समाज सेवा व पर्यावरण संरक्षण के प्रति बचपन से झुकाव रहा ।
आज वह सहज सरल व गंभीर स्वभाव का युवा अर्जुन हाडा भरावदा की बात कर रहे है ।
अपने जन्मदिन गत छः वर्ष से गरीब बुडे बुजुर्गो को आंखे खराब हो चुकी है जिनके जीवन मे अंधेरा छा गया है नेत्र शिविर आयोजित कर उनके जीवन मे रोशनी देने की कोशिश कर रहे है।
जन अभियान परिषद की चयनीत नवांकुर ग्राम विकास समिति ग्राम भरावदा व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण धार के संयुक्त तत्वाधान में एवं जिला अंधत्व निवारण समिति चोइथराम नेत्रालय तलावली इंदौर द्वारा ग्राम भरावदा मे प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी विशाल निशुल्क नेत्र शिविर मोतियाबिंद कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 83 मरीजों का उपचार कर 11 मरीज को ऑपरेशन के लिए इंदौर चोइथराम हॉस्पिटल भेजा गया जहां उनका ऑपरेशन निशुल्क किया जाएगा शिविर में नेत्र चिकित्सक डॉ प्रियंका साधु व चोइथराम हॉस्पिटल की टीम के साथ उप स्वास्थ्य केंद्र भरावदा के cho शोभा जुकडिया एएनएम दुर्गा बक्शी आशा कार्यकर्ता ने अपनी सेवाएं दी शिविर में मुख्य अतिथि जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक कमल मेडा सरपंच सरदार निनामा मेंटर्स आदित्य वैष्णव विकास मारू किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मांगीलाल कुलहारा श्रीकांत पटेल पत्रकार संघ दसई के उपाध्यक्ष प्रतिक राठौर आदि मंचासीन अतिथि के मार्गदर्शन में कार्यक्रम संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा आयोजक अर्जुन हाडा को जन्मदिन की बधाई दी व उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य की तारीफ करते हुए कहा कि समाज व आज के युवा के लिए हाड़ा जी प्रेरणा स्त्रोत है जिन्होंने अच्छे-अच्छे डिग्री धारक को अपने समाज कार्य करके पीछे रख दिया सभि अतिथियो ने भी अपना उद्बोधन दिया कार्यक्रम के आयोजक अर्जुन हाडा ने बताया कि मैं अपने जन्मदिन पर प्रतिवर्ष नेत्र शिविर लगाकर आम व गरीब लोगों की मदद कर अपना जन्मदिन मनाता हूं और बताया कि स्वस्थ व्यक्ति से ही स्वस्थ समाज का निर्माण होता है स्वस्थ समाज ही एक समृद्ध राष्ट्र का निर्माण कर सकता है इसलिए स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें कार्यक्रम का संचालन डॉ शिव कुमार बख्शी ने किया गोविंद हाड़ा विजय भाटी गोपाल पटेल अर्जुन कुलहारा आदि उपस्थित थे।

नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.