आखिर कर न्याय के लिए टप्पा तहसील दसई के कई दिनों से चक्कर काट रहा एक पुजारी लेकिन ना कोई देखने वाला ना कोई सुनने वाला 

0

आखिर कर न्याय के लिए टप्पा तहसील दसई के कई दिनों से चक्कर काट रहा एक पुजारी लेकिन ना कोई देखने वाला ना कोई सुनने वाला

दसाई:  मोहन सरकार प्रदेश भर किसानों के लिए कई तरह की योजना जमीन पर ला रही है प्रदेश में जब मोहन सरकार बनी तब मोहन सरकार द्वारा पटवारी पर सख्त हुई कोई पटवारी अगर जमीन सीमांकन व नामांकन व अन्य कार्य अगर पटवारी नहीं करता है तो सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया था लेकिन प्रशासनिक लापरवाही के चलते नंबर पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है लेकिन जमीनी स्तर पर बैठे अधिकारी किसानों की वह आम जनों की सुनने के लिए तैयार नहीं है एक सीमांकन के लिए आदमी को कई दिनों तक भटकने के बाद भी सीमांकन नहीं होता है
एक ऐसा ही मामला हम आपको बताते हैं सरदारपुर तहसील के ग्राम दसई का जहां एक पुजारी अपनी हक की जमीन के लिए कई महीनो से पटवारी कार्यालय व टप्पा तहसील कार्यालय के चक्कर काट रहा है वही दसई स्थित श्री राम मंदिर पुजारी श्याम सुंदर दास बैरागी पिता गंगादास बैरागी जमीन टांडा खेड़ा क्षेत्र में स्थित है सर्वे नंबर 992 पर अन्य लोग के द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है कब्जे को लेकर पुजारी के द्वारा कई बार अधिकारियों को शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई इससे ऐसा लगता है कि प्रशासन मंदिर के पुजारी की नहीं सुन रहा है

प्रतीक सिंह राठौर

704778143

9131101920

Leave A Reply

Your email address will not be published.