अवैध गैस सिलेण्डर के माफिया पर खाद्य विभाग की बडी कार्यवाही 40 गैस सिलेण्डर जप्त,ग्रामीण क्षेत्र मे खाद्य विभाग नही दे रहा ध्यान,आम लोगो के जीवन के साथ खिलवाड।

0

एमपी धार: मध्यप्रदेश के धार के चाणक्यपुरी मे एक घर मे चल रही साबुन फैक्ट्री से प्रशासन की टीम ने 40 अवैध गैस सिलेण्डर बरामद किये है जिससे अवैध गैस रिफिलिंग का गौरखधंधा करने वाले माफियाओ मे  हडकंप मच गया है।बताया जा रहा है साबुन फैक्ट्री मे गैस सिलेण्डर मे आग लगने की सूचना मिली थी , जिसके बाद प्रशासन की टीम और पुलिस यहाँ पहुँची और पूरे मामले की जाँच की गई तो पता चला कि यहाँ अवैध रुप से 40 गैस सिलेण्डर मिले , साथ ही गैस रिफिलिंग करने की मशीन भी यहाँ से मिली , जिसके बाद खाद्य विभाग और पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 40 अवैध गैस सिलेण्डर और गैस रिफिलिंग मशीन को बरामद कर लिया है , साथ ही पंचनामा बनाकर साबुन फैक्ट्री संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है . वही इस साबुन फैक्ट्री के पास एक निजी  स्कूल भी स्थित है , ये तो गनीमत रही कि आग हल्की फुल्की लगी थी , नही तो एक बडा हादसा हो सकता था , वही इस मामले मे खाद्य अधिकारी कार्रवाई की बात करते हुए पल्ला झाड लिया लेकिन घटना स्थल के पास ही स्कूल होने की बात से अंजान बने रहे ,वही प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अवैध गैस से जुडे कारोबारियो मे हडकंप मचा हुआ है।
ग्रामीण क्षेत्र मे अवैध सिलेण्डर का कारोबार चरम पर है वही रहवासी क्षेत्र मे खाद्य विभाग व प्रशासन व भ्रष्ट अधिकारियो की साठगांठ के चलते हजारो गैस सिलेण्डर के भंडारण अनुमति देना कई जगह पर माफिया अपने घरो मे भी भंडारण होता है खाद्य विभाग ग्रामीण क्षेत्र ध्यान नही दे रहा है ओर कार्यवाही भी होती है तो सिर्फ दिखावे के लिए की जाती है इससे साबित होता है कि अधिकारीयो को अवैध गैस सिलेण्डर माफियाओ पर मेहरबान है ।
अब देखना होगा कि खाद्य विभाग व क्षेत्र के अधिकारी कब तक लगाम लगाने मे सफल होंगे या आम लोगो की जीवन के साथ खिलवाड होता रहेगा ।

नयन लववंशी
प्रधान संपादक
6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.