बालोदा : मतदाताओं की जागरूकता हेतु रेली निकली….
नगरीय एवम् पंचायत चुनाव को लेकर शासकीय हाई स्कूल बालोदा के शिक्षकों एवम् बच्चो ने रैली निकाल कर ग्राम बालोदा एवम् खोदरा में जाकर मंदिर,चौपाल पर बैठे लोगों को एकत्रित कर पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया।मतदान का महत्व बताया गया ।
लोगो द्वारा भी योग्य उम्मीदवार को निर्विरोध निर्वाचन करने की हिमाकत की।
बिना किसी भेदभाव एवम् शांतिपूर्वक अधिक से अधिक मतदान करने की बात स्वीकारी।
पंच /सरपंच निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान होगा ऐसा लोगो का मानना है।
इसी क्रम में लोगो को बड़चड़ कर मतदान करने हेतु प्रोत्साहित किया।
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143