धार : धार जिले के दसाई मे घटिया निर्माण सामग्री की भेंट चढ़ रही है लाखों रुपए की लागत से बन रही बालक हाई सेकेंडरी स्कूल की बाउंड्री वाल…

0

धार : धार जिले के दसाई मे घटिया निर्माण सामग्री की भेंट चढ़ रही है लाखों रुपए की लागत से बन रही बालक हाई सेकेंडरी स्कूल की बाउंड्री वाल…

प्रदेश के मुखिया शिवराज भृष्टाचारीयो के खिलाफ कडा रुख अपनाये हुए है वही भ्रष्ट अधिकारीयो व ठेकेदारो की सांठगांठ से सरकारी नव निर्माणो मे घटिया सामाग्री का उपयोग कर करोडो रुपये डकारने मे लगे है ।
ऐसा ही मामला धार जिले के सरदारपुर तहसील के बालक हायर सेकेंडरी स्कूल दसाई में ठेकेदार की मनमानी के चलते 36 लाख 86 हजार रुपए की लागत से बाल बाउंड्री में निर्माण से स्थानी प्रशासन वह जिले के जिम्मेदार अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान सरदारपुर जनपद पंचायत के शासकीय निर्माण कार्यों में हो रहा भ्रष्टाचार ज्ञात है कि जनपद पंचायत सरदारपुर की कई पंचायतों में जिला तथा जनपद स्तर पर स्वीकृति होकर हाई स्कूल हायर सेकेंडरी स्कूल की बाउंड्री वाल बनाई जा रही है, ठेकेदार व अधिकारीयो के द्वारा अपनी मनमानी के चलते हुए घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है ऐसा ही एक मामला शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल दसाई के निर्माणाधीन बाउंड्री वाल का है जिसमें ठेकेदार ने नीचे के बेस कॉलम में बारीक डस्ट बालू रेती में मिलावटी जैसी आदि चीजों का मिलावट करके कार्य किया जा रहा है।
इस विषय को लेकर जब जनजाति कार्य विभाग धार के सहायक आयुक्त सुप्रिया बिसेन से बात की गई तो बताया कि हमे इस मामले मे कोई जानकारी नही है ये आपके माध्यम से आज ही संज्ञान में लाया गया है मै जांच करवा कर चेक करवा लूंगी।

प्रतीक सिंह राठौर

7047718143

9131101920

Leave A Reply

Your email address will not be published.