धरमपुरी के पूर्व कांग्रेसी विधायक पांचीलाल मेड़ा सहित 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने धामनोद थाने पर प्रकरण प्रकरण दर्ज,मामला प्रेम प्रसंग का

0

मध्यप्रदेश के धार जिले के धरमपुरी विधानसभा के पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा सहित 6 लोगों के खिलाफ पुलिस ने धामनोद थाने पर प्रकरण दर्ज किया है। इसमें बताया कि पूर्व विधायक व उनके साथियों द्वारा धमकाने पर महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। इसके बाद महिला को चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। लेकिन भर्ती के दौरान भी मुंह बंद करने के लिए विधायक समर्थकों ने महिला को धमकाया। इसके बाद पुलिस ने जांच की तो कॉल डिटेल से लगातार बात होने की जानकारी सामने आई। जांच के बाद पुलिस ने पूर्व विधायक सहित 6 के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। 
दरअसल यह पूरा मामला 29 नवंबर का है। पुलिस के अनुसार महिला उसके दो बच्चों के साथ धामनोद के कहार मोहल्ले में पति से अलग होकर रह रही थी इस बीच धरमपुरी विधानसभा के पूर्व विधायक पांचीलाल मेड़ा और महिला के बीच प्रेम संबंध रहे। लेकिन कुछ माह पूर्व महिला से पूर्व विधायक मेड़ा ने बात और मेलमिलाप कम कर दिया। साथ ही धामनोद के कहार मोहल्ले में मौजूद मकान भी महिला के नाम करने से मना कर दिया। इसके बाद आहत होकर महिला ने जहरीला पदार्थ खा लिया।महिला को जब इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया तो पूर्व विधायक मेड़ा व उनके समर्थक भीम ठाकुर, प्रदीप ठाकुर, विजय पाटीदार, कुंदन राजपूत व रोहित सिंगारे ने अस्पताल व मोबाइल पर महिला को जान से मारने की धमकी दी। धामनोद पुलिस ने तहरीर की जांच के बाद पूर्व विधायक मेड़ा सहित 6 लोगों पर नामजद प्रकरण दर्ज किया है।

प्रधान संपादक

नयन लववंशी

6261746002

Leave A Reply

Your email address will not be published.