दसाई : हनुमान अष्टमी पर होगे भव्य आयोजन…
हनुमान अष्टमी पर होगे भव्य आयोजन
श्री इच्छापुर्ण हनुमान गंगाजलिया धाम पर एक बैठक आयोजित कि गई जिसमें श्री इच्छापुर्ण हनुमान धाम सेवा समिति का गठन किया गया राजेश जी सालसी अध्यक्ष, नारायण( जितु) जी सामभानेज उपाध्यक्ष ,कमलेश जी खाचरोदा वाले प्रमुख सचिव ,कमल जी पोल वाले सहायक सचिव , दिनेश जी नराणमोती वाले कोषाध्यक्ष ,सोहन जी भग्गाजी संगठन सचिव , गोपाल जी मकणादा वाले , कष्णा जी शिवामोती वाले सुंदरकांड पाठ प्रभारी के पद पर नियुक्त किये गए । आगामी 16/12/2022 को हनुमान अष्टमी के आयोजन कि भव्य कार्यक्रम का करने का निर्णय लिया गया जिसमें अखण्ड रामायण पाठ , यज्ञ ,हवन ,पूजन, अभिषेक, विशाल शोभायात्रा, 56 भोग श्री इच्छापुर्ण सरकार को लगाया जायेगा तब पश्चात महाआरती होगी एंव रात्रि 8 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा।
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143
9131101920