दसाई : सरपंच पद मे छोटी हार के बाद उपसरपंच में भी कांग्रेस समर्थित हितेश पाटीदार ने कडा मुकाबला कर मारी बाजी ….
सरपंच पद मे छोटी हार के बाद उपसरपंच में भी कांग्रेस समर्थित हितेश पाटीदार ने कडा मुकाबला कर मारी बाजी ।
मध्यप्रदेश के धार जिले के दसाई मे मंगलवार को त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के अंतिम उपसरपंच पद के लिए मतदान हुआ, मतदान में नवनिर्वाचित पंचों ने मतदान किया ग्राम पंचायत दसई में उपसरपंच पद के लिए कांग्रेस समर्थित हितेश पाटीदार व भाजपा अधिकृत दिलीप सोनी ने नामांकन जमा किया था।
हितेश पाटीदार दिलीप सोनी को कडा मुकाबला करते हुए मात्र एक बोट से विजय हुऐ
जिसमें कांग्रेस को 11मत प्राप्त हुए भाजपा को 10 मत प्राप्त हुए कांग्रेस के प्रत्याशी हितेश पाटीदार 1 वोट से जीत हासिल की दसाई का होने वाला उप सरपंच चुनाव बड़ा ही रोमांचक था।
ज्ञात रहे पिछले सरपंच के भाजपा अधिकृत उम्मीदवार बगदीराम फुलकर को कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी कनीराम परमार ने कडा मुकाबला करते हुए महज 35 वोट से जीत हासिल की थी ,
लेकिन भाजपा को फिर भी हार का सामना करना पड़ा हितेश पाटीदार की जीत होने के बाद नगर में काफी उत्साह का माहौल देखा गया साथ ही नगर में डीजे ढोल के साथ विजय जुलूस निकाला गया साथ ही जुलूस में बुजुर्ग युवा बड़े उत्साह के साथ नजर आए अब ग्राम पंचायत दसाई में सरपंच व उपसरपंच दोनों ही सीट कांग्रेस के पास है
प्रतिक सिंह राठौर….