दसई : मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन दसई के द्वारा नाली
के नव निर्माण ग्राम पंचायत सरपंच को दिया ज्ञापन…
मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन दसई एवं सरदार पटेल युवा संगठन दसई के तत्वाधान में आज शनिवार को सुबह 10 सरदार पटेल चौक पर स्थित सरदार पटेल की प्रतिमा पर समाज के वरिष्ठ द्वारा माल्यार्पण किया गया जिसके बाद सरदार पटेल चौक पर स्थित नाली के नव निर्माण के संबंध में एक ज्ञापन ग्राम पंचायत सरपंच कनीराम परमार को दिया गया। ज्ञापन में पाटीदार समाज संगठन द्वारा ग्राम पंचायत से मांग की गई की नगर के सरदार पटेल चौक पर जो नाली बनी हुई है जो जीर्ण शीर्ण हो गई है और उस पर रखी हुई जालिया टूट चुकी है जिससे दुर्घटना का भय बना हुआ रहता है क्योंकि नगर के मुख्य चौराहा होने के कारण यहां पर लोगों का आना जाना लगा रहता है साथ ही पाटीदार समाज की धर्मशाला होने के कारण यहां पर कई आयोजन होते हैं जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोगों का आना होता है ऐसी स्थिति में हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है अतः समाज संगठन निवेदन करता है की नाली का नव निर्माण किया जाए इस अवसर पर मध्य प्रदेश पाटीदार समाज संगठन दसई एवं सरदार युवा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित थे ज्ञापन के बाद सरपंच कन्हैया लाल परमार ने कहा कि ग्राम पंचायत द्वारा प्राथमिकता से इस नाली के नव निर्माण का कार्य किया जाएगा
प्रतीक सिंह राठौर
7047718143
9131101920